कई दिनों से घूम रहा गुलदार वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू,आपसी संघर्ष में घायल मिला

देहरादून

छिद्दरवाला के आसपास लगातार आबादी क्षेत्र व वन क्षेत्र अन्तर्गत तीनपानी, नेपालीफार्म में घूम रहा गुलदार राजाजी पार्क व वन विभग के बड़कोट रेंज की टीम ने ट्रंकुलाइज कर रेसक्यू सेंटर भेज दिया।

छिद्दरवाला के आबादी क्षेत्र साहबनगर, नबाबवाला, तीनपानी व नेपाली फार्म में दिखाई देने वाले गुलदार को वन विभाग के बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यु सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया है। बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क मोतीचूर रेंज के अधिकारी व कर्मचारी रविवार सुबह से ही गुलदार की तलाश में कॉम्बिग कर रहे थे दिन के लगभग 3 बजे नबाबवाला के पास झाड़ियों में मिले गुलदार का आमना सामना हो गया वही पर राजाजी के विभागीय डॉ.अमित ध्यानी ने ट्रैंकुलाइज किया। बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने बताया कि गुलदार के सिर में चोटों के निशान हैं। सम्भवतः आपसी संघर्ष में गुलदार जख्मी हुआ है। ट्रैंकुलाइज कर गुलदार को पिंजरे में डालकर चिड़ियापुर रेसक्यू सेंटर भेज दिया गया है।

छिद्दरवाला में आबादी के आसपास मंडरा रहे गुलदार से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने को छिद्दरवाला की ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ने विभागीय अधिकारीयों से मांग की थी। इसके बाद ही ये कार्यवाही की गयी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविन्दर सिंह ने बताया की गुलदार को रेसक्यू कर क्षेत्र से अन्यत्र भेजे जाने से ग्रामीण सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

रेसक्यू टीम में वन दरोगा महेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षी विक्रम पुंडीर, नरेन्द्र सिंह गुसाईं, कृष्णा थापा आदि की मदद से गुलदार को रेस्क्यू करने में मदद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.