देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक आहूत किया जाएगा तीन दिन का मानसून सत्र गैरसैण के भराडीसैण विधानसभा भवन में आयोजित होगा।
मानसून सत्र के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैंI
संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 21 अगस्त को अध्यादेश एवं बिल सदन में पेश किए जाएंगे, इसके साथ ही अन्य विधायी कार्य भी किए जाएंगे। सत्र के दूसरे एवं तीसरे दिन भी तमाम विधायक कार्य संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न भी सदन में रखे जाएंगे।
डॉ अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा सत्र के लिए भराड़ीसैण में तैयारी पूरी हैं,अब सत्र की तिथि घोषित होने के बाद सत्र को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।