पर्यावरण की रक्षा को पेड़ लगाना ही जरूरी नही उसकी सुरक्षा भी जरूरी है…संग्राम सिंह पुंडीर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पर्यावरण की रक्षा को पेड़ लगाना ही जरूरी नही उसकी सुरक्षा भी जरूरी है…संग्राम सिंह पुंडीर

देहरादून
पर्यावरण के क्षेत्र मे काम करने वाली संस्था Citizens for Clean and Green Ambiance द्वारा श्री चिंतामणि बाबा खेड़ा एवं दुर्गा माता मंदिर पितांबरपुर में वृक्षारोपण के जनहित कार्य के लिये मुख्य अतिथि के रुप मे संग्राम सिंह पुंडीर ने मौके पर कहा कि विभिन्न प्रजातियों के 40 से अधिक वृक्ष लगाए गए जिनमें मुख्यतः पीपल, बरगद, गुलमोहर, बांस, अर्जुन, कनेर, पापड़ी, हरड़ इत्यादि वृक्ष पौधे शामिल थे।उन्होंने कहा कि अगर हम यू हैं पर्यावरण की दिशा में आगे बढ़े रहे तो जल्द ही हर तरफ हरियाली होगी आने वाली पीढियां हमको एक प्रेरक के रूप में याद करेगी।और अगर हम लापरवाह बने रहे तो हमे उनके तिरस्कार को रेडी रहना चाहिए।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पूर्णता पालन किया गया और सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के दौरान मास्क लगाकर ही वृक्ष लगाये गये इस पुनीत कार्य मे समिति के संस्थापक तथा मुख्य संयोजक राम कपूर, सचिव राजेश बाली, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, अमर सिंह मन्हास, गगन चावला, वीरेंद्र कुमार, रणदीप सिंह अहलूवालिया, नितिन कुमार, श्रीमती मंजुला रावत, सुश्री सोनिया, सनी कुमार, राकेश कुमार, हृदय कपूर, प्रवीण पासवान, नितिन पासवान इत्यादि सदस्यो ने मौजूद रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.