उत्तराखंड एसटीएफ ने 1 महीने में ही की 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी,एक और 15000 का इनामी दिल्ली से अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड एसटीएफ ने 1 महीने में ही की 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी,एक और 15000 का इनामी दिल्ली से अरेस्ट

देहरादून/यूएसनगर

 

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए कार्यवाही जारी ही।

अब एक खबर दिल्ली से सामने आई है जहां एस. टी. एफ. द्वारा उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी टीमों को लगाया गया है, प्रत्येक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ठोस प्लान बनाकर गैर राज्यों में एसटीएफ द्वारा लगातार दबिशें जारी है।

इसी क्रम में रविवार को एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शातिर अपराधी सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर, जस्पूर थाना, जिला उधम सिंह नगर से वाँछित चल रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 रु. का ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है।

सूचना पर कल देर रात्रि में दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम के द्वारा छापा मारकर इस शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। इनामी अपराधी गुड मंडी राजपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा आगे बताया गया कि पकड़े गए इनामी अपराधी के द्वारा मार्च 2022 में वादी हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में थाना जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए इनामी अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी विभिन्न राज्यों से की जा रही है। पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ अब तक 1 महीने में ही 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है । हमारी कई टीमें इनामी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। आगे और भी ज्यादा संख्या में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.