देहरादून
डालनवाला एम डी डी ए कालोनी चंदर रोड कम्यनिटी सेंटर में त्यागी सभा का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नई सत्रह सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया ।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष सतीश त्यागी, उपाध्यक्ष सतपाल त्यागी, सचिव नीरज त्यागी, उपसचिव राम नरेश त्यागी, कोषाध्यक्ष अमित त्यागी के साथ ही कार्यकारणी सदस्य राधे श्याम त्यागी, टीटू त्यागी, अनिल त्यागी, शरद त्यागी, अजय त्यागी, दुष्यंत त्यागी,धीरेंद्र त्यागी, सोम दत्त त्यागी,नीरज त्यागी एवम् शिशिर त्यागी को जिम्मेवारी दी गई ।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सतीश त्यागी ने अपने संबोधन में त्यागी समाज को एकजुट होकर मजबूती से रहना होगा और प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान बनानी होगी जिसके लिए आपसी सामंजस्य एवम सामूहिक प्रयास करने होंगे ।
कार्यकारणी सदस्य टीटू त्यागी ने कहा कि प्रदेश के निर्माण एवम सामाजिक राजनैतिक दृष्टिकोण से हमारी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है लेकिन हम बिखरे हुए है जिससे हमें तवज्जो नही मिलती हमे मजबूती से एकजुट होकर अपनी पहचान बनानी होगी । उन्होंने कहा कि सहसत्रधारा क्रॉसिंग में मेरी माता मूर्ति देवी जो कि तब नगर पालिका में पार्षद थी उन्होने महावीर त्यागी का शिला पट्ट लगाने का कार्य किया वहां पर पूर्व सांसद महावीर त्यागी जिनको समाज में काफी लोकप्रियता हासिल थी वो हमारे प्रेरणा स्रोत है सरकार को छा उनकी मूर्ति स्थापित करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि त्यागी समाज को अल्पसंख्यक होने का जैन समाज की तरह ओबीसी का लाभ भी मिलना चाहिए ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी राजेंद्र कुमार त्यागी हरी राज त्यागी विनोद त्यागी रुड़की त्यागी सभा से जे डी त्यागी राकेश त्यागी रोबिन त्यागी हेमंत त्यागी प्रमोद त्यागी देवेंद्र त्यागी सत्यवर्त त्यागी वीरेंद्र त्यागी जितेंद्र त्यागी के के त्यागी आदि उपस्थित थे ।