आईपीएस पी0 रेणुका देवी डीआइजी लॉ/ऑर्डर को 2021 पौड़ी में 2021 में पौड़ी SSP रहते हुए आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चलाए गए ऑपरेशन कामधेनु को लेकर SKOCH Award-2022 से किया पुरस्कृत

देहरादून/दिल्ली

 

वर्ष 2021 में SSP पौड़ी के पद पर रहते हुए आईपीएस पी0 रेणुका देवी डीआइजी लॉ/ऑर्डर द्वारा जनपद में शहरों एवं सड़कों में आवारा घूम रहे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु शुरु किए गए “ऑपरेशन कामधेनु” को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तरीय SKOCH Award-2022 से पुरस्कृत किया गया है ।

सोमवार 19 दिसम्बर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित SKOCH Award-2022 समारोह में पी0 रेणुका देवी DIG L/O द्वारा यह पुरस्कार ग्रहण किया गया।

जनपद पुलिस पौड़ी द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन कामधेनु” के अंतर्गत बाजारों एवं सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं एवं जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती थी । इस समस्या से निजात पाने के लिए पी0 रेणुका देवी द्वारा SOP तैयार कर जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं नगर निगम/नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर इस अभियान का सफल संचालन किया । उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग द्वारा भी “ऑपरेशन कामधेनु” को प्रशंसनीय बताते हुए सम्पूर्ण राज्य में लागू किए जाने के निर्देश दिए गए

वर्ष 2003 से SKOCH Group Development Foundation द्वारा यह पुरस्कार उन राज्यों, संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को दिया जाता रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में नवाचार आधारित कार्य किए हों । वर्ष 2020-21 में कोरोना काल में चलाए गए Community basket के लिए भी सुश्री पी0 रेणुका देवी SKOCH Award-2021 प्रदान किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.