विजिलेंस ने कानूनगों को किया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार,पूछताछ जारी

देहरादून/रुद्रपुर

उत्तराखंड विजिलेंस ने लगातार कई पटवारी अब तक सलाखों के पीछे डाल चुकी है।

एक ऐसा ही नया मामला फिर से राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले की सितारगंज तहसील से सामने आया। जिसमे विजिलेंस ने पहले से मिल रही शिकायत के आधार पर सितारगंज तहसील के कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

हल्द्वानी से सितारगंज पहुंची विजिलेंस की टीम ने इस रिश्वतखोर कानूनगो को एक मामले में केमिकल लगे नोट लेते हुए अरेस्ट किया है। विजिलेंस आरोपी कानूनगो को फिलहाल अज्ञात जगह पर ले जाकर पूछताछ कर रही है ताकि कुछ और लोगो के भी नकाब उतारे जा सके।

जानकारी के अनुसार शनिवार को हल्द्वानी से पहुंची विजिलेंस की टीम ने सितारगंज तहसील के कानूनगो को केमिकल लगे नोट लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार विजिलेंस अधिकारी एसपी प्रह्लाद मीणा ने इस संबंध में बताया कि सितारगंज कानूनगो को रंगे हाथों अरेस्ट किया है। फिलहाल आरोपी को गोपनीय जगह लेजाकर पूछताछ की रही है। जल्द ही पूरे मामले की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगाी।

आरोपी पीड़ित कोकाफी समय से प्रर्षण कर रहा थाऔर बार्कबार कत्म्य करने के एवज में डिमांड कर रहा था। ऐसे में कानूनगो ने पीड़ित व्यक्ति को पहले से निर्धारित जगह पर पैसे लेकर बुला रहा था। विजिलेंस की टीम ने पहले ही आरोपी कानूनगो को दबोचने के लिए जाल बिछा चुकी थी। जैसे ही कानूनगो ने पीड़ित व्यक्ति से रिश्वत के पैसे लिए वैसे ही विजिलेंस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। हो सकता है पूछताछ के बाद कानूनगो के साथ ही कुछ और नामों का खुलासा भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.