मसूरी में कार गिरने से घर आते देहरादुन के 4 लोगो मे महिला पुलिसकर्मी सहित 3 महिलाएं घायल,1 पुरुष मृत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मसूरी में कार गिरने से घर आते देहरादुन के 4 लोगो मे महिला पुलिसकर्मी सहित 3 महिलाएं घायल,1 पुरुष मृत

देहरादून/मसूरी

रेस्क्यू कर करीब 400 मीटर गहरी खाई से तीन महिलाओं को कर्मचारी गण द्वारा माल रोड पर गश्त करते हुए शाम करीब 6:30 बजे एक सफेद आई-20 कार को देहरादून रोड पर शीफ़न कोर्ट के पास गहरी खाई में गिरते हुए अपनी आंखों से देखा गया।

जिसकी सूचना तुरंत चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को दी, प्रमोद कुमार ने उच्चाधिकारीन के साथ ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी को भी प्रदान की। सूचना प्राप्त होते ही थाना इंचार्ज एवं एसएसआई तुरंत मौके पर गहरी खाई में रेस्क्यू हेतु पहुंच गए तभी फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी की टीमें भी पहुंच गई। सभी टीमों के अथक प्रयास से रेस्क्यू कर 3 महिलाओं को जिंदा एवं एक पुरुष मृत को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचाया।

मसूरी सिविल अस्पताल से घायल युवती प्रियंका (17) हुसेनगंज मसूरी को फर्स्ट एड के बाद डिस्चार्ज कर दिया तथा अभियोजन कार्यालय देहरादून में नियुक्त महिला आरक्षी सुनीता(42) पत्नी मकान सिंह निवासी जोगीवाला एवं महिला सुदामा(68)पत्नी हुकुम सिंह, निवासी जोगीवाला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मृत मकान सिंह केशव (45)जोगीवाला देहरादुन,को मोर्चरी में रख पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.