मतगणना में सतर्कता एवम जागरूकता के साथ कार्य करे अभिकर्ता…प्रह्लाद जोशी

देहरादून

भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मतदान में मतगणना अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। मतगणना में समय से पूर्व पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए तब तक हमें आंख नाक सब खुले रखने हैं। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता को सतर्क रहना है। केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे। लेकिन ऐसा ना हो जीत की खुशी में ईवीएम का ध्यान भूल जाए हमें हर संभव प्रयास कर ईवीएम का ख्याल रखना है। जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की मतगणना  जाए तब तक जश्न न मनाए।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही लाभ विरोधी ना उठा ले। श्री मदन कौशिक ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता समय से पहले पहुंचे और जीत तक डटा रहे।

संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि हम संगठन व उत्तराखंड की महान जनता के बलबूते एक नई सरकार का निर्माण पूर्ण आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वह 10 तारीख को जो उन्हें कार्य आवंटित किए गए हैं उसको अंतिम समय तक पूर्ण सजगता के साथ करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है उसका यह आशीर्वाद हम पूर्ण प्राप्त कर रहे हैं। हम सबको मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की सजगता सदैव हमारे जीत का माध्यम बनी है मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा प्रत्याशी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.