देहरादून
उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र की शुरूआत हुई।
प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत पहली बार सदन में पहुंची और राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ही सदन से बाहर आते हुए अपने दुपट्टे को लहराया जिस पर मंहगाई को लेकर उन्होंने भाजपा को घेरते हुए गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दाम लिखे थे।
विधायक अनुपमा रावत ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंहगाई को लेकर तीखे तेवर दिखाते हुए भाजपा सरकार पर हमले बोले।
मंगलवार को विधायक के रूप मर पहली बार पहुंची कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई का अनोखे रूप में विरोध दर्ज किया। राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा खोलकर सदन के बाहर निकली जिस पर महंगाई सम्बंधित भाजपा विरोधी नारे लिखे थे। अनुपमा रावत सदन से बाहर निकलकर पूरी तरह से फॉर्म में नजर आईं, विरोध का ये अंदाज कहीं ना कहीं हरदा के तेज तर्रार तेवरों की याद दिलाने के लिए काफी था। अनुपमा रावत ने अभिभाषण को लेकर कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि राज्यपाल के अभिभाषण में महंगाई को रोकने के लिए सरकार को सख्त दिशा निर्देश दिए जाएंगे, लेकिन अभिभाषण में ऐसा कुछ था ही नहीं। इसको लेकर मुझको ये विरोध दर्ज कराना पड़ा।