अपनी पसंद के युवक से शादी की जिद के बदले अपनों ने कर दी थी हत्या,6 साल बाद मिला इंसाफ,तीन को आजीवन कारावास,एक को 7 साल की कैद

देहरादून/भगवानपुर

हरिद्वार में बुग्गावाला क्षेत्र के एक गांव में अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती के परिजनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद द्वितीय अपर जिला जज संजीव कुमार ने मृतक युवती के भाई, मां व एक अन्य को हत्या, षडयंत्र व साक्ष्य छिपाने का दोषी करार दिया। जबकि एक और आरोपी सिरमौर सिंह को अन्य के साथ मिलकर साक्ष्य मिटाने का दोषी पाया ।

कोर्ट ने आरोपी भाई, मां व सुनील उर्फ बल्ली को आजीवन कारावास व एक लाख सात हजार रुपये और चौथे आरोपी सिरमौर सिंह को साक्ष्य छिपाने व जान से मारने की धमकी देने पर सात वर्ष की कठोर कैद व 12 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता राजकुमार ने केस के बारे में बताया कि 22 अक्टूबर 2017 की रात बुग्गावाला क्षेत्र में एक युवती की उसके भाई सौरभ, मां मितलेश देवी, सुनील उर्फ बल्ली, सिरमौर सिंह व मामा अशोक पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया था।

यही नहीं, आरोपियों ने गांव वालो के संग मिलकर तड़के ही युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। बुग्गावाला निवासी शिकायतकर्ता अजय सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह बुधवा शहीद गांव में स्थित पैराडाइज स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करता है। शिकायतकर्ता प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वह व मृतक शिवानी एक दूसरे से प्यार करते थे। आपस में शादी करना चाहते थे, किंतु सभी आरोपी दोनों की शादी से खुश नहीं थे।

बस फिर क्या था सभी आरोपीयों ने आपस में मिलकर शिवानी की हत्या की योजना बना रहे थे। शिवानी के विरोध करने पर सभी आरोपियों ने आपस में मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायतकर्ता अजय सिंह की लिखित शिकायत पर आरोपी सौरभ पुत्र राजेंद्र सिंह, उसकी मां मितलेश देवी, सुनील उर्फ बल्ली, सिरमौर सिंह पुत्र केहर सिंह व मामा अशोक के खिलाफ, षडयंत्र रचकर हत्या, शव छिपाने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सरकारी पक्ष ने साक्ष्य में 17 गवाह पेश किए।

शिकायतकर्ता प्रेमी अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी स्कूल में अध्यापक है। शिकायतकर्ता व शिवानी एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। शिकायतकर्ता की आर्थिक स्थिति कमजोर है। जिस पर सभी आरोपी शिवानी की शादी का विरोध कर रहे थे।

मृतका के मामा को क्लीनचिट

मृतक शिवानी के मामा अशोक पर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या कर शव को छिपाने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस की जांच में मामा के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलें। जिस पर पुलिस ने चार्जशीट में मामा को क्लीनचिट दे दी थी।

जिला जज ने आरोपी के भाई, मां व रिश्तेदार सुनील उर्फ बल्ली को आजीवन कारावास व एक लाख सात हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि न देने पर तीनों को एक एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

जबकि,चौथे आरोपी सिरमौर सिंह को सात वर्ष की कैद व 12 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि न देने पर इसे तीन महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.