पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवम् पीपीएस रिटायर्ड एसोसिएशन के अधिवेशन में सर्वसम्मति से पूर्व डीआईजी पुष्पक ज्योति बने अध्यक्ष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवम् पीपीएस रिटायर्ड एसोसिएशन के अधिवेशन में सर्वसम्मति से पूर्व डीआईजी पुष्पक ज्योति बने अध्यक्ष

देहरादून

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड के प्रांतीय सम्मेलन एवं पीपीएस रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पंचम वार्षिक अधिवेशन डीपी जुयाल पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के संचालन में आयोजित किया गया ।जिसमें पूर्व अध्यक्ष जेएस पांडे द्वारा अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के पश्चात सर्वसम्मति से पुष्पक ज्योति पूर्व पुलिसमहानिरीक्षक को उत्तराखंड पेंशनर्स कल्याण समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । मुकेश पुनेठा द्वारा उनका नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समिति के महासचिव जगदीश चंद्र आर्य द्वारा अपना वक्तव्य में कहा गया कि समिति के द्वारा जनवरी 2023 से पुलिस महानिदेशक से नवनिर्मित पटेल भवन के प्रथम तल पर एक कक्ष आवंटित कराया गया सेवानिवृत्त सदस्यों को संगठित कर इनकी संख्या 859 हो गई है जिनमें से 666 के परिचय पत्र बनाए जा चुके हैं 25 उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के भी परिचय पत्र बनाए जा चुके हैं इनके द्वारा सुझाव दिया गया कि पुलिस महानिदेशक को एक पत्र इस आशा से प्रेषित किया गया है कि जो सेवा निवृत्त कर्मचारी वृद्ध एवं अशक्त है उन्हें दैनिक सामान गाड़ी जो आवश्यकता हो समिति से संपर्क कर संबंधित को उपलब्ध करवाया जाए साथ ही सेवानिवृत्ति सदस्यों के कल्याण हेतु एक भूखंड जिसमें ट्रांजिट हास्टल तथा कार्यालय निर्मित हो सके आवंटित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर विचाराधीन है।

पीपीएस संगठन के महासचिव श्रीधर बडोला द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समिति सेवानिवृत्त तथा सेवारत के लिए कार्य कर रही है सेना की भांति सेवानिवृत होने वालों के लिए एक टोपी प्रदान करने की कार्रवाई की गई है आयुष अस्पतालों को भी गोल्डन कार्ड में समावेश किया गया है ।बीबीडी जुयाल के प्रयासों से एक चिकित्सा कैंप पुलिस लाइन में आयोजित कराया गया तथा तारा दत्त त्रिपाठी जो 94 वर्ष के हैं और असक्त है उन्हें 20000 की सहायता प्रदान कराई गई तथा पीपल कोटी दुर्घटना में मृत उपनिरीक्षक प्रदीप रावत की परिजनों को बैंक से एक करोड़ का मुआवजा दिलाने का ज्ञापन दिया गया।

चुनाव समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी ,गौरव रावत तथा सुधांशु दयाल का स्वागत किया गया।

अध्यक्ष पुष्पक ज्योति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की सेना में एक प्रथा प्रचलित है कि जो अस्वस्थ सदस्य के उपचार हेतु नियुक्त होता है तो उसे निचले रैंक का अधिकारी कर्मचारी उनकी सेवा में नियुक्त किया जाता है परंतु मेरा सुझाव है कि पुलिस में भी इस तरह की व्यवस्था बनाए जाए ताकि एक होमगार्ड अस्वस्थ एवं असहाय सेवानिवृत्त सदस्य की सेवा में उपलब्ध करा सके।

रामेश्वर सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी कुछ दिनों में खुशखबरी प्रदान की जाने वाली है जिसमें डीए की वृद्धि,80 वर्ष के पश्चात मिलने वाला लाभांश 65% की उम्र से, सातवें वेतनमान का संशोधन तथा कोरोना कल में कटौती की गई धनराशि का भुगतान किया जाने वाला है।

महक सिंह डिप्टी एसपी उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि गोल्डन कार्ड की सुविधा हमें प्राप्त नहीं हो पा रही है ना तो हमें उत्तर प्रदेश उपलब्ध करा पा रहा है और ना ही उत्तराखंड पूर्व में भी इस समस्या का को उठाया गया परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ है ।

राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल द्वारा बताया गया कि मैं 2005 में उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुआ था जिसमें की वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया था और रिटायरमेंट के दिन 31-10 -21 को मिला लाभ कटौती कर दी गई इसी संदर्भ में चक्रधर शास्त्री द्वारा भी उठाया गया की राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल की भांति जिन्हें वापस कराया गया था हमें भी दिया जाए।

महेंद्र सिंह मांजिला द्वारा अवगत कराया गया की सेवानिवृत्त कार्मिकों को थाने चौकी में कोई सम्मान नहीं दिया जाता है ना ही उनके सुझावों पर कोई भी निर्णय लिया जाता है मेरा मत है कि समस्त जनपदों के लिए एक गाइडलाइन जारी करवाई जाए जिसमें कि जितने भी सेवानिवृत्त सदस्यों द्वारा सुझाव अथवा शिकायत की गई है उनके निराकरण की मासिक रूप से विवरण मांगा जाए ।

जीपी नैनवाल ने कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकरण के संबंध में रेटिना अथवा लघु उपचार प्रदान किया जाता है परंतु रेटिना में छेद होने की स्थिति में जिसका खर्चा एक लाख से अधिक है को सम्मिलित नहीं किया गया है इसी भांति दांत के उपचार में निकालने का पैसा रिवर्स होता है परंतु जबड़ा लगवाने का ना तो रीइंबर्समेंट होता है और ना ही सम्मिलित किया गया है इसको सुधार आ जाए ।

डीजीपी अशोक कुमार के आगमन पर डीपी जुयाल,बीडी जुयाल,श्रीधर बडोला द्वारा स्वागत किया गया और वार्षिक पत्रिका सतमुख स्मारिका विमोचन कराया गया।

अपने उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कहा कि पुलिस पेंशनर्स की जो भी समस्याएं मेरे संज्ञान में लाई जाती है उनके निराकरण के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं जिसमें एक कक्ष आवंटन के संबंध में नवनिर्मित पटेल भवन में निकट पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल कार्यालय देहरादून को आवंटित कर दिया गया तथा अन्य जो भी समस्याएं मेरी समक्ष लाई जा रही हैं उनका निराकरण किए जाने का प्रयास करता हूं और जो जो समस्या शासन स्तर पर हाल हो सकती है उसके संबंध में पत्राचार कर स्वयं भी हल करवाने का प्रयास करता हूं।

केएल शाह द्वारा सतमुख के प्रकाशन एवं उनका सहयोग देने वाली टीम के संबंध में विस्तृत उद्बोधन दिया गया जिसमें अनेकों प्रतिभाओं का समावेश किया गया है वह सब आप सब लोगों के सहयोग से संभव हुआ है।

डीएन थपलियाल के नाती आदित्य रतूडी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 98% प्राप्तांक होने पर ₹2500 का चेक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

अहाना भट्ट पोती खुशीराम भट्ट को 94% कक्षा 10 में प्राप्तांक करने पर 2500 का चेक व प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।

ममता भट्ट पुत्री तारा दत्त भट्ट उत्तराखंड हॉकी टीम की सदस्य को लखनऊ में गोल्ड मेडल जीतने पर बीएल मधवाल द्वारा उपलब्ध कराया गया पुरस्कार प्रदान किया गया।

80 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्त सदस्य दयानंद थपलियाल , नारायण दत्त जोशी ,आनंद सिंह धोनी ,हुकम सिंह नेगी , डबल सिंह रावत को सम्मानित एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

अधिक संग्रह करने वाले पीपीएस संगठन की ओर से सर्वाधिक धन संग्रह करने पर डीपी जुयाल तथा रमेश चन्द्र जोशी , शिवराज सिंह, जवाहरलाल को सम्मानित किया गया ।

अंत में जीसी आर्य , एस बडोला जगदीश पाल, सुधांशु रयाल ,तारा दत्त भट्ट, अजब सिंह भंडारी को भी सम्मानित किया गया। अंत में पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति का आभार देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.