
देहरादुन
मंगलवार को राज्य में कोरोना के 44 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या चार सौ पहुंच गई है। मंगलवार को मिले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव प्रवासी या कोरोना मरीजों के परिजन हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून, टिहरी, और पिथैरागढ़ जिले में में 01-01, चमोली में 02, हरिद्वार व पौड़ी जिले में 03-03 मरीज मिले हैं। 15 मरीजों में से सबसे ज्यादा 4 मरीज उधमसिंह नगर जिले में मिले हैं।
प्रदेश में जिलेवार कोरोना मरीज….
जिला मरीज
अल्मोड़ा 15
बागेश्वर 08
चमोली 11
चंपावत 08
देहरादून 74
हरिद्वार 29
नैनीताल 136
पौड़ी 10
पिथौरागढ़ 17
रुद्रप्रयाग 03
टिहरी 25
यूएस नगर 50
उत्तरकाशी 10
प्राइवेट लैब 05
————————————-
टोटल मरीज 401
————————————-