देहरादून
आईएसएस अधिकारी झरना कमठान ने महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
IAS झरना कमठान इससे पूर्व सीडीओ देहरादून थीं,शनिवार को उन्होंने डीजी एजुकेशन का कार्यभार ग्रहण करने के बाद समग्र शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमैट, माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, महानिदेशालय एवं विद्या समीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
विभागीय अधिकारियों से उन्होंने बालिका शिक्षा, समावेशित शिक्षा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, वर्चुअल तथा स्मार्ट कक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 121 (सी) के अन्तर्गत प्रवेश की स्थिति, विद्या समीक्षा केन्द्र, पीएमश्री विद्यालय आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से वितरित जानकारी प्राप्त की।
महानिदेशक झरना कमठान ने क्लस्टर विद्यालय, अटल उत्कृष्ठ विद्यालय, परिषदीय परीक्षाफल, एससीईआरटी के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली और जनपद तथा अधीनस्थ स्तर पर लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए।
महानिदेशक झरना कमठान ने इस अवसर पर कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।