उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के सामने दिया धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के सामने दिया धरना

देहरादून

 

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा अपनी लंबित मांगों कों लेकर विधानसभा सत्र से एक दिन पूर्व विधानसभा के सामने धरना आयोजित किया गया।

धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने राज्य सरकार व शासन से अपील करते हुए कहा कि इसी सत्र के सप्ताह भर के अन्दर एक सूत्रीय कार्यक्रम 10% क्षेतिज आरक्षण को तत्काल अध्यादेश/एक्ट लागू करें अन्यथा राज्य आंदोलनकारी घेरा डालो डेरा डालो के तहत अपनी लड़ाई को अंजाम देगा।

केंपटी से सुनील नोटियाल व टिहरी के राजेन्द्र सिंह असवाल ने कहा कि पिछले 09 वर्षो से राज्य आंदोलनकारियों को गुमराह किया जा रहा है ये अब बर्दास्त से बाहर है।

धरने का संचालन करते हुए पूरण सिंह लिंगवाल व विकासनगर से सुरेन्द्र कुकरेती के साथ ही ऋषिकेश के विक्रम भंडारी ने कहा अब गेंद सरकार के पाले में है अन्यथा हम घेरा डालो डेरा डालो के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सुलोचना भट्ट व प्रमिला रावत ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि अब मातृ शक्ति पुनः सड़को पर होगी क्योंकि हमारे संघर्ष का परिणाम अभी तक हमे नही मिले।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व टिहरी के मनोज नोटियाल ने कहा राज्य बनने के बाद 2004 से जो 10% शिथलिकरण की व्यवस्था व सुविधाएं राज्य आंदोलनकारियों की दी गई थी वह पिछले 2013 से बन्द है और लोग सरकार से गुहार लगा रहे है, जबकि सीएम धामी ने इसे लागू करने हेतु दोनो कार्यकाल में इसे लागू करने का वायदा किया था।

आज बैठक में मुख्य रूप से मुन्नी खंडूड़ी, जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , केंपटी से सुनील नोटियाल , टिहरी से मनोज नोटियाल , विकास नगर से सुरेन्द्र कुकरेती , ऋषिकेश से विक्रम भंडारी , पुष्पलता सिलमाना , सुलोचना भट्ट , उर्मिला शर्मा , प्रमिला रावत , सरिता गौड़ , भूमा रावत , अरुणा थपलियाल , शारदा रावत , साबी देवी , राजेश्वरी रावत , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , महेन्द्र रावत (बब्बी), पुष्कर बहुगुणा , युद्धवीर सिंह चौहान , विक्रम भंडारी , सुमन भण्डारी , सुरेश नेगी , मोहन सिंह रावत , राम किशन , मनोज कुमार , सूर्या बमराड़ा , युद्धवीर सिंह पंवार , सुमित थापा , बीर सिंह रावत , सतेन्द्र नोगाई , सुदेश सिंह , अम्बुज शर्मा , नवीन रमोला , धर्मानंद भट्ट , गणेश डंगवाल , गोकुल शाह , मनोज जयाड़ा , बसंती रावत , रामदुलारी कुकरेती , नरेन्द्र नोटियाल , देव नोटियाल , वीरेन्द्र सिंह रावत , मनमोहन सिंह नेगी , सुशील चमोली , जगमोहन सिंह रावत , हरी सिंह मेहर , रेखा पंवार , पुष्पा रावत , सुरेश कुमार , मनोज कुमार , प्रभात डंडरियाल , प्रताप सिंह चौहान , विनोद असवाल , राजेश पांथरी , पदमा मेहरा , कमलेश खंतवाल , अमजद , रोशनी नेगी , जय कृष्ण सेमवाल , नरेन्द्र नेगी आदि ने बढ़चढकर शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.