देहरादून
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आज स्कू्रटनी प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें जनपद में 144 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया स्क्रूटनी में विधानसभा देहरादून कैन्ट के 03 नामांकन निरस्त हुए जिनमें आजाद समाज पार्टी, भारतीय जन जागृति पार्टी एवं पीस पार्टी के प्रत्याशी है।
कुल 141 उम्मीदवारों के नामांकन निर्देशन पत्र सही पाए गए।
विधानसभा चकराता से 10, विकासनगर से 11, सहसपुर से 15, धर्मपुर से 20, रायपुर से 18, राजपुर से 12, देहरादून कैन्ट से 14, मसूरी से 8, डोईवाला से 19 तथा ऋषिकेश से 14 सहित कुल 141 प्रत्याशी हैं।