ई- चालान की संख्या काफी कम है,जून में अधिकतम चालान, ई-चालान मशीन के माध्यम से होंगे… एसएसपी योगेन्द्र

देहरादून

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के सभी अधिकारियो के साथ गोष्ठी आयोजित कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, आईटी एक्ट की विवेचनाओं तथा ई-चालान की समीक्षा की गयी।

वही जनपद देहरादून से माह मई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा करते हुए धोखाधडी के अभियोगों में विशेष ध्यान देते हुए नियत समय सीमा के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त चोरी, वाहन चोरी तथा नकबजनी के लम्बित अभियोगों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये, साथ ही आईटी एक्ट के अभियोगों की समीक्षा के दौरान अभियोगों की प्रगति व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु टीमों का गठन कर उनके निस्तारण में तेजी लाने हेतु तथा लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो का प्रत्येक दशा मे 15 दिवस के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। चालानी कार्यवाही के दौरान ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि, सभी थाना क्षेत्रों में ई- चालान की संख्या काफी कम है, अत: सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि आगामी माह जून में अधिकतम चालान, ई-चालान मशीन के माध्यम से किये जायें। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 01 सप्ताह बढाये जाने के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोरोना कर्फ्यू की अब तक कि अवधि में पुलिस द्वारा नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा जरूरतमंद लोगों कि हर सम्भव सहायता करते हुए सराहनीय कार्य किये गये हैं तथा भविष्य में भी सभी थाना प्रभारी नियमों का इसी प्रकार कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कर नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही अपने थाना क्षेत्र में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानों के बाहर पूर्व की भांति सोशल डिस्टेन्सिंग के लिये गोले बनवाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

गोष्ठी के पश्चात माह मई में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले उमेश पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके अच्छे स्वास्थय व दीर्घ आयु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत् है।

 

उमेशपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, इनका सेवाकाल कुल 41 वर्ष 07 माह 30 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून, चमोली, एएसआईओ स्टाफ जोशीमठ, जनपद पिथौरागढ, नैनीताल, देहरादून, पीटीसी 3 सीतापुर, मां0 मुख्यमंत्री सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) देहरादून तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

मदन सिंह भण्डारी, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, इनका सेवाकाल कुल 41 वर्ष 03 माह 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

ललित कुमार, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस, इनका सेवाकाल कुल 41 वर्ष 07 माह 30 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद सहारनपुर, मुज्जफ्फरनगर, मेरठ, उन्नाव, बिजनौर, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

आनन्द सिंह गुसांई, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी सशस्त्र पुलिस, इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 05 माह 30 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

सौकार सिंह, लीडिंग फायरमैन, इनका सेवाकाल कुल 39 वर्ष 10 माह 11 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी गढवाल, देहरादून, बिजनौर, उत्तरकाशी, पौडी गढवाल, उत्तरकाशी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

मोहनी देवी, कुक, इनका सेवाकाल कुल 24 वर्ष 05 माह 13 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.