भालुओं के हमले से उत्तरकाशी के सुदूर क्षेत्र के लोग परेशान,वन विभाग मौन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भालुओं के हमले से उत्तरकाशी के सुदूर क्षेत्र के लोग परेशान,वन विभाग मौन

देहरादून/उत्तरकाशी

 

उत्तराखण्ड के सीमान्त जिले के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक क्षेत्रों में आये दिन भालू के बढ़ते हमलों से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। बात करे पिछले एक महीन की तो महीने भर में भालू ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है। लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।

 

भालू दिन दहाड़े ही गांव के आसपास घूमते दिख रहे हैं। मगर शासन प्रशासन को नज़र नहीं आ रहे, जिससे स्कूली बच्चों का स्कूल व ग्रामीणों का अपने कामकाज के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

इस मामले में गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से मांग कि है कि जानलेवा साबित हो रहे इन जंगली भालुओं को जल्द से जल्द आदमखोर घोषित कर जानमाल की क्षति रोकने का प्रयास किया जाए। जंगली भालूओं के हमलों में घायल ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा दिया जाए वहीं

भालूओं से ग्रामीणों को बचाने के लिए वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए जिससे ग्रामीणों की जानमाल व खेती को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस ओर जल्द कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.