देहरादून
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में भी ओमिक्रोन वायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल देहरादून के दंपति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। यहां चिंताजनक बात यह है कि दंपति पिछले दिनों ही दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में रह रहे थे।
देहरादून CMO डॉ. मनोज उप्रेती के अनुसार दंपति ने बताया कि वह अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे।
जहां उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रौन संक्रमण की पुष्टि हुई और ये रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे। हालांकि दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग सेम्पल जांच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब को भेज दिया गया है।
सीएमओ उप्रेती ने बताया कि यह लोग ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में रहे हैं अतः राजपुर रोड स्थित अपार्टमेंट जिसमे यह दम्पत्ति रह रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी विभाग की तरफ से की जा रही है।