देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य एंबेसडर नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत के क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडिया कॉल के माध्यम से क्रिकेटर ऋषभ पंत से वार्ता कर शुभकामना देने के साथ ही उन्हें उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण भी दिया।
बताते चले कि ऋषभ पंत भारत के होनहार और बढ़ते युवा क्रिकेटर हैं। मूल रूप से ये हरिद्वार उत्तराखंड से है लेकिन ये दिल्ली के लिए खेलते हैं। केवल 19 साल के ऋषभ ने क्रिकेट के सभी रूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन्होंने सन 2015 – 16 की रणजी ट्रॉफी में 22 अक्टूबर 2015 को अपने कैरियर की शुरुआत की, लेकिन वे खास तब हुए जब वे 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारत की टीम में शामिल होने के लिए नॉमिनेट और उन्होंने प्रसिद्धी तब हासिल की जब टूर्नामेंट के दौरान 18 बॉल्स में अर्द्धशतक पूरा किया। ऐसे ही इन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई ।