महिलाओं में शिक्षा की आवश्यकता एवम जागरूकता जैसे विषयो को लेकर महिला आयोग ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रस्तुत किये नुक्कड़ नाटक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महिलाओं में शिक्षा की आवश्यकता एवम जागरूकता जैसे विषयो को लेकर महिला आयोग ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रस्तुत किये नुक्कड़ नाटक

देहरादून

 

मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, देहरादून की अध्यक्षता में गांधी पार्क, देहरादून में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया।

 

इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह बताया गया कि इस नाटक का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकना है। साथ ही समाज में महिला एवं पुरुष को एक समान रूप में देखा जाना आवश्यक है, ताकि सामाजिक तौर पर महिला सशक्तिकरण सुदृढ़ हो सके। बालक व बालिका की शादी की उम्र एक समान किया जाना, उन दोनों के अच्छे स्वास्थ्य व सफल जीवन के लिए जरूरी है।

 

नुक्कड़ नाटक के।लिए तीन विषय सामाजिक तौर पर किशोरियों की बढ़ती शादी की उम्र समाज में समानता की व्यवस्थित प्रगति / उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव, समाज में महिला सशक्तिकरण को बढावा देने में पुरूष की भागीदारी एवं समाज में महिलाओं हेतु शिक्षा के अधिकारों की वकालत किया जाना रहा। नुक्कड़ नाट का आयोजन सम्भव मंच परिवार, देहरादून से अभिषेक, कुसुम पन्त, ज्योति पाण्डे पतंजति गोकुल पवार ने किया। नाटक के दौरान प्रीतिपरवाल संजय गैरोला, अनुराग जोशी, इत्यादि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोग की सदस्य-सचिव कामिनी गुप्ता एवं अधिवक्ता दयाराम सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीउपस्थित रहे।

 

नाटक में रिसोर्स पर्सन के रूप में मीना बिष्ट, प्रोबेशन अधिकारी बीना वालिया, ममता सामाजिक संस्था, मोहित चौधरी, परिवीक्षा अधिकारी अंजनी रावत, जी०एम०डी०आई०सी०, वन स्टॉप सैण्टर, महिला शक्ति केन्द्र एवं अन्य महिला जनप्रतिनिधि रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.