देहरादून
उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को इस्तीफा सौंपा है, जिस पर अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है
सूत्रों के मुताबिक, रचिता अब प्राइवेट सेक्टर में करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं। उनके इस फैसले ने प्रशासनिक हलकों में खलबली सी मची हुई है।
हालांकि, इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताए जा रहे हैं लेकिन चर्चा यह भी आम है कि कुछ विभागीय कारणों ,दबाव के चलते इस्तीफा दिया होगा।
अभी तक आईपीएस रचिता जुयाल दून में विजिलेंस की जिम्मेदारी सम्भाल रही थी। हाल ही में आईएसबीटी चौकी प्रभारी को रंगेहाथ पकड़ कर सनसनी मचा चुकी हैं।
हालांकि पिछले वर्ष ही रचिता जुयाल ने फिल्म निर्देशक यशस्वी से शादी की थी, जो प्रसिद्ध कलाकार राघव जुयाल के भाई हैं और दून के जाने माने एडवोकेट दीपक जुयाल के सुपुत्र भी हैं।
बताया जा रहा है कि रचिता और यशस्वी की पहली मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई थी और यही परिचय धीरे-धीरे विवाह तक पहुंचा। शादी के बाद रचिता ने कुछ समय तक सेवाएं दीं, लेकिन अब निजी कारणों से उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है।
लेकिन आज ही उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें रचिता ने इस्तीफा देने के कारणों का खुद ही पूरा खुलासा किया है।