राजधानी में 11 नए कन्टेंनमेंट जोन,ओर 6 क्षेत्रो को किया कंटेन्मेंट फ्री 309 नए पॉज़िटिव,307 ठीक हुए,4241 उपचाररत,टोटल पॉज़िटिव 20994,6469 स्वस्थ भी हुए…डीएम डॉ आशीष कुमार

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित फ्रेंड्स एन्कलेव डिफेन्स कालोनी, पटेलनगर हाउस नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगरम, आमबाग गली नम्बर-2 के यू.के.जी अपार्टमेंन्ट तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्रिस्चिन विपेज सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए इन सभी 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/04 धर्मपुर, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर 01 मिस्सरवाला कला एवं वार्ड नम्बर-5 बिचली जौली तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-14 गावं शंकरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 5 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 309 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10994 हो गयी है, जिनमें कुल 6469 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। जबकि 307 रिकवर भी हुए। वर्तमान में जनपद में 4241 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1539 सैम्पल भेजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.