देहरादून
आम आदमी पार्टी के घोषित सीएम एवम गंगोत्री प्रत्याशी ने कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड की मातृशक्ति के साथ नवपरिवर्तन संवाद किया।
उन्होंने कहा कि आंदोलन से बने इस राज्य में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, हमारी माताएँ व बहनें इस उत्तराखंड की रीढ़ है।जिस मातृशक्ति ने आंदोलन किया था आज भी 21 साल बाद उन्ही परेशान से जूझ रही है। बहुत बड़ा कलंक है 21 साल बाद भी महिलाओ को प्रसव के दौरान जान गंवानी पड़ रही है।
कौन भुला सकता है मुजफ्फरनगर, मसूरी, खटीमा व श्रीयंत्र टापू के गोली कांडो को, जिसमें महिलाओं के साथ दुराचार हुआ, कौन भुला सकता है बेलमती देवी, हंसा धनाई की शहादत को।
उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करता हूँ वोट डालने से पहले जरूर सोचना, कौन सी पार्टी है जो स्कूल, अस्पताल बना सकती है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में सोच सकती है ।
हमारी महिला शक्ति ने अलग राज्य बनाया और अब 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी को वोट देकर उत्तराखंड में नवपरिवर्तन करेंगी।