कुमाऊनी गीत पर डांस करती बाइक सवार युवती,बाइक मालिक का हुआ चालान,पुलिस को सॉरी बोलने के बाद मिली माफी..आप भी देखिए वीडियो

देहरादून

सोशल मीडिया पर आजकल जिसके लिए यू ट्यूबर, ब्लॉगर गेमर,स्टंट करने वाले या फिर सिंगर जिनके अपने चैनल हैं या फिर वे खुद को या अपनी कला को सेल्फी,रील, वीडियो के माध्यम से अपने लाखो प्रशंसकों से शेयर करते रहते हैं। हालांकि आज के आई टी के युग में ऐसे लोग अपने शोक पूरे करने के साथ ही लाखो भी कमा रहे हैं।आज इस सेक्टर में काम करने वाली सैकड़ों कंपनियां भी इनके टैलेंट को भुनाते हुए अपना नाम भी कमा रही हैं।लेकिन यहां इस होड़ मे कई बार इसे जोखिम भरे काम भी कर जाते हैं कि बंदे की जान भी चली जाती है,इसका जीता जागता उदाहरण राइडर अगस्त्य चौहान है,जिसने बाइकिंग के दौरान अपनी जान गवां दी कारण चाहे कुछ भी रहे हों।

वही बाइक या कार सवार चलते वाहन में स्वयं की व सड़क पर चलने वाले लोगों की जान की परवाह किए बिना अपना टैलेंट दिखाने के चक्कर में स्टंट करते व नाचते हुए वीडियो बनाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड की राजधानी में भी तेजी से वायरल हुआ है।

 

कुमाऊनी गीत “हाथ की चूड़ी कपाल बिंदुली”क्रीम पोड्रा पर एक लड़की कुमाऊंनी पिछौड़ा लपेटे चलती बाइक पर डांस करती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो देहरादून रायपुर के सौडा सरौली,थानों भोगपुर रोड का बताया जा रहा है। जिसको बुलंदशहर के मोहित कुमार की बाइक पर देहरादून की पूजा नाम की युवती के ऊपर गीत को डांस करते हुए शूट किया गया है।

हालांकि पुलिस की पकड़ में आने के बाद दून ट्रैफिक पुलिस ने इनसे माफीनामा भी लिखवाया ही जिसमे माफी मांगते हुए सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम,फेसबुक और यू ट्यूब प्लेटफार्म से हटाने और भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की बात भी की गई है।

देहरादून यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लेते हुए बाइक मालिक व बाइक पर डांस करती युवती का चालान कर माफी भी मंगवाई है।

देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि विगत वर्ष से ऐसे वाहनों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है तथा दुपहिया वाहन चालकों से

लगातार अपील कर रही है कि अपनी व सामान्य जन मानस की

जान इस प्रकार की वीडियो / रिल्स बनाने के चक्कर में खतरे में न डाली जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.