आईटीबीपी का जवान इंडो चाइना बॉर्डर से लौटते हुए फिसलकर गिरा गहरी खाई में,हादसे में जवान की मौत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आईटीबीपी का जवान इंडो चाइना बॉर्डर से लौटते हुए फिसलकर गिरा गहरी खाई में,हादसे में जवान की मौत

देहरादून/पिथौरागढ़

भारत चीन बॉर्डर पर चट्टान से गहरी खाई में गिरकर आईटीबीपी जवान की मौत हो गई।

जवान भारत-चीन सीमा पर स्थित पोस्ट पर सामान छोड़कर पैदल वापस लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिमोहन सिंह (35) पुत्र बाबूलाल सिंह निवासी ग्राम पोस्ट अटरहट तहसील चितला जिला बांदा (उ.प्र.) अन्य जवानों के साथ अग्रिम चौकी तक सामान छोड़ने गए थे।

रविवार शाम करीब पांच बजे वह सामान छोड़कर लौट रहे थे। मैन सिंह टाप से नीलम घाटी की ओर आते समय हादसा हो गया। साथ गए जवान हितेश कुमार ने इसकी सूचना अपनी यूनिट मुनस्यारी को दी। आईटीबीपी के जवानों की रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया।

जवान का शव काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकालकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

आईटीबीपी के अधिकारी और जवानो की मौजूदगी में अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन से उनके घर को रवाना कर दिया गया है।

वहीं बताया गया कि जवान त्रिमोहन सिंह उर्फ शीलू उन्तीस अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिथौरागढ़ के पास स्थित नीलम घाटी में ड्यूटी के दौरान अचानक पैर फिसलने से नीचे खाई में जा गिरा जब तक जवान खाई में पहुंचे तब तक मौत हो गई। वहीं खबर मिलने के बाद उत्तरप्रदेश के अतरहट गांव में परिजनों के साथ साथ गांव में भी मातम छा गया।

दिवंगत के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि एक माह पहले मेरा भाई त्रिमोहन सिंह छुट्टी पर घर आया था, घटना सुनने के बाद दिवंगत त्रिमोहन सिंह की पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल है।

दिवंगत के दो लड़के यशवर्धन सात वर्ष व रियांश चार वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.